Tuesday 18 September, 2012

20 का प्रदर्शन यूपीए सरकार को देगा मेसेज: राजा


चेन्नै।। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) नेता डी राजा ने कहा कि डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, मल्टी ब्रैंड रीटेल में एफडीआई और कुछ सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश के फैसलों के खिलाफ राजनीतिक दलों द्वारा बृहस्पतिवार को किए जा रहे प्रदर्शन से केंद्र सरकार को यह मेसेज जाएगा कि वह अपने निर्णय वापस ले वरना उसे नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा, 'सरकार का फैसला पूरे देश के हितों के खिलाफ है।' उन्होंने कहा कि इन फैसलों के खिलाफ 20 सितंबर को व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। राजा ने कहा कि सरकार को डीजल की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेनी चाहिए और मल्टी ब्रैंड रिटेल में एफडीआई के फैसले को त्याग देना चाहिए। 
नवभारत टाइम्स

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट