Friday, 5 January 2024
अब भी अंध भक्त्त चुप रहेगें चीनी प्रतिनिधिमंडल ने किया संघ मुख्यालय मे
अब भी अंध भक्त्त चुप रहेगें चीनी प्रतिनिधिमंडल ने किया संघ मुख्यालय मे
हाल ही में चीन के राजनयिकों के एक समूह ने आरएसएस के नागपुर के स्मृति मंदिर का दौरा किया। दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजिंग के विस्तारवादी नीति की अक्सर आलोचना करता आ रहा है। यह संभवतः किसी भी स्तर के चीनी राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पहली यात्रा है। स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार के एक स्मारक में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह तमाम राजनयिक ज्यादातर दिल्ली और मुंबई के चीन के मुंबई के विविध दूतावास एवं कॉन्सुलेट में तैनात मध्य-रैंकिंग अधिकारी थे। वे आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से नहीं मिल सके जो उपराजधानी में नहीं थे। तमाम राजनयिकों को एक वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी ने रिसीव किया जिसने उन्हें परिसर में ले जाकर विविध स्मारकों एवं उनके महत्त्व से अवगत कराया।
Posted by Randhir Singh Suman at 9:34 pm 0 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)