भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ए बी बर्धन ने टीम अन्ना से एतराज़ जताते हुए कहा कि सिर्फ अन्ना टीम के सात आठ लोग ही देश के सबसे बड़े विद्वान नहीं हैं, इस देश में और भी बुद्दिमान लोग हैं इसलिए टीम अन्ना ये न सोचे कि उनके द्वारा सुझाये गए लोकपाल को जैसा तैसा ही पास कर दिया जाएगा | जंतर मंतर पर अन्ना हजारे के सांकेतिक धरना स्थल पर लोकपाल बिल पर आयोजित बहस में बोलते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ए बी बर्धन ने टीम अन्ना को सलाह दी कि टीम अन्ना जिद्द करना छोड़े क्यों कि कानून उनके कही अनुसार नहीं बन सकता |
हालाँकि भारतीय जनता पार्टी , अकाली दल , जनता दल (यूनाइटेड ) और टी डी पी के नेताओ ने अपने संबोधन में टीम अन्ना की हाँ में हाँ मिलायी लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ब्रंदा करात और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ए बी बर्धन ने टीम अन्ना से कई मुद्दों पर अपनी असहमति जताई | मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ब्रंदा करात ने यहाँ तक कहा कि सब बातें तहां बैठकर तय नहीं की जा सकतीं , संसद में कानून पेश होगा, उसपर बहस होगी तभी कानून बनेगा और यह सब संसद के अन्दर होगा यहाँ यह सब बातो पर बहस करने से कुछ हासिल नहीं होगा |
0 Comments:
Post a Comment