तिरूचिरापल्ली ! भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी .भाकपा. के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने आज कहा कि मुंबई में हुये सिलसिलेवार बम धमाके खुफिया विभाग की विफलता का नतीजा हैं और इन हमलों से देश की आंतरिक सुरक्षा पर सवालिया निशान खडा हो गया है1 श्री राजा ने तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में संवाददाताओं से कहा कि इन धमाकों से यह संकेत मिले हैं कि खुफिया एवं सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गयी है1 उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के इस्तीफे की मांग नहीं करेगी1 अब इस मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निर्णय लेना है1 श्री राजा ने कहा कि श्री चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान का उनका नाम टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में पहले ही आ चुका है और गृह मंत्री के रूप में भी वह असफल साबित हुये हैं1 ऐसे में प्रधानमंत्री को ही उनके बारे में फैसला कर लेना चाहिए1 देशबन्धु |
Sunday, 17 July 2011
मुंबई धमाके खुफिया विफलता का नतीजा
Posted by Randhir Singh Suman at 8:03 am 0 comments
Subscribe to:
Posts (Atom)